मासूम पर टूटा अंधविश्वास का कहर, पिता ने उतारा मौत के घाट

सास और देवर पर भी हत्या में साथ देने का आरोप, पुलिस कर रही जांच
बिहार। पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने महज 18 महीने की अपनी मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। शक और अंधविश्वास की वजह से अंजाम दी गई इस वारदात ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र के गोंदवारा पतकैली पंचायत स्थित भमेठ गांव की है। आरोप है कि ब्रह्मदेव कुमार नामक व्यक्ति ने अपनी बेटी जानवी कुमारी की नाक और मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। बच्ची की मां हिना कुमारी ने भवानीपुर थाना में पति ब्रह्मदेव कुमार, सास राधा देवी और देवर कैलाश राम के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई है।
हिना कुमारी का कहना है कि परिवार के लोग जन्म से ही जानवी को ‘किन्नर’ मानते थे और इसी वजह से उसे मारने की कोशिश पहले भी की गई थी। हिना ने बताया कि घटना के दिन वह खेत में मक्का छीलने गई हुई थी। इस दौरान आरोपित पति, सास और देवर ने मिलकर जानवी की जान ले ली।
घर लौटने पर ब्रह्मदेव ने खुद अपनी पत्नी के सामने अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि उसने बेटी की हत्या कर दी है और हिना से यह बात किसी को न बताने की मिन्नत की।
सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक बिनोद कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेजा गया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।