पिता कर रहा बेटियों से छेड़छाड़, पीड़िता ने मुख्यमंत्री को किया ट्वीट, बुलंदशहर पुलिस ने शुरू की जांच
बुलंदशहर। स्याना कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर अपने पिता पर छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि पुलिस उसकी शिकायत नहीं सुन नही है। विरोध करने पर पिता उसे और अन्य बहनों को तमंचा दिखाकर दुष्कर्म करने, बेचने और जान से मारने की धमकी देता है। मुख्यमंत्री से गुहार लगाने के बाद एसएसपी के आदेश पर स्याना पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
स्याना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर बताया है कि पिता शराब पीकर बदतमीजी करता है। विरोध करने पर मारपीट करता है। उसके और अन्य बहनों के साथ छेड़छाड़ करता है। कमरे में बंद कर कई बार उससे अभद्रता कर चुका है। बहनों के विरोध करने पर पिता उनको तमंचा दिखाकर बेचने, दुष्कर्म करने और जान से मार देने की धमकी देता है। मुख्यमंत्री को ट्वीट होने के बाद जिला पुलिस भी हरकत में आ गई। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने पीड़ित युवती को बुलाकर उसकी व्यथा सुनी और मामले में स्याना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। आरोपी पिता को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।