पिता ने 14 माह के मासूम बेटे को सड़क पर पटका, सिर की दो हड्डियां टूटी, आरोपी हिरासत

गोरखपुर। पत्नी से विवाद के बाद नाराज पिता ने 14 माह के मासूम बेटे को एम्स थाने के सामने सड़क पर पटक दिया। इससे बच्चे के सिर की दो हड्डियां टूट गईं। बुधवार सुबह 11 बजे थाने के सामने हुई घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। बच्चे को एक निजी अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया है। एम्स पुलिस के मुताबिक, इलाके के नंदानगर दरगहिया निवासी आकाश पासवान और उसकी पत्नी बबिता के बीच बुधवार सुबह किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
सुबह 11 बजे पति और पत्नी 14 माह के मासूम बच्चे गूग्गू के साथ थाने पहुंचे। दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। इसी बीच दादी के पास ले जाने के लिए कहकर आकाश ने पत्नी के हाथ से बच्चा ले लिया और थाने से बाहर निकल गया। थोड़ी ही देर में बाहर से बच्चे के रोने की आवाज आई। बबिता और पुलिसकर्मी भागकर बाहर निकले तो देखा कि सड़क पर पड़ा मासूम तड़प रहा था। बाहर मौजूद लोगों ने बताया कि पिता ने बच्चे को सड़क पर पटक दिया है। बबिता ने पुलिस को बताया कि ढाई साल पहले उसकी शादी आकाश से हुई थी।
शादी के कुछ दिन बाद ही पता चला कि आकाश शराब का आदी है, इसे लेकर झगड़ा होने लगा। बबिता का आरोप है कि आकाश आए दिन मारपीट करता है, बुधवार की सुबह भी उसने पिटाई की थी। इसके बाद वह शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। मामले की जानकारी के बाद अस्पताल पहुंचे बबिता के भाई ने बताया कि आकाश आए दिन बहन से मारपीट करता है। वहीं आकाश के माता-पिता भी पोते के घायल होने की सूचना पर अस्पताल पहुंचे और बेटे की हरकत पर नाराजगी जताई। कहा कि बहू-बेटे दोनों को समझाया जाएगा।