फतेहाबाद पुलिसकर्मी ने महिला के साथ मिलकर रची झूठे केस की साजिश, आरोपी गिरफ्तार

व्यापारी को धमकाकर वसूले जा रहे थे पैसे, पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा
हरियाणा। कालांवाली गांव में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े एक व्यापारी को झूठे बलात्कार के आरोप में फंसाने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। फतेहाबाद पुलिस ने इस मामले में अपने ही विभाग के एक पुलिसकर्मी और उसकी महिला साथी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
कालांवाली थाने के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि ट्रांसपोर्ट कारोबारी जिम्मी ने शिकायत दी थी कि उसकी जान-पहचान गांव जगमालवाली की रमनदीप कौर से हुई थी। बातचीत के बाद रमनदीप ने उसे पांच लाख रुपये की मांग करते हुए झूठे बलात्कार केस में फंसाने की धमकी दी। इसी दौरान परमजीत सिंह नामक व्यक्ति, जो पक्का शहीदा का रहने वाला है और फतेहाबाद पुलिस में एसपीआईओ पद पर कार्यरत है, व्यापारी को डराने-धमकाने लगा।
पुलिस को जब शिकायत मिली तो एक टीम गठित कर व्यापारी के साथ भेजी गई। जैसे ही व्यापारी ने तय राशि डेढ़ लाख रुपये आरोपियों को सौंपी, टीम ने दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को जानकारी मिली है कि ये आरोपी इससे पहले भी कई लोगों को इस तरह ब्लैकमेल कर चुके हैं। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।