EMCT द्वारा ज्ञानशाला के स्टूडेंट की माँ की आँखों का कराया गया ऑपरेशन
ज्ञानशाला के स्टूडेंट करीम एक दिन परेशान होकर मुझे फ़ोन करता है कि रश्मि मेम, मेरी मम्मी को बिलकुल भी दिखायी नहीं दे रहा, बहुत तकलीफ़ में है, उनसे मुझे बताया कि सरकारी अस्पताल में उसकी नानी का भी इलाज हुआ लेकिन उनके आँखों की रोशनी पूरी तरह से चली गई, अब महज़ 13 वर्ष का करीम जिसकी माता जी अंबुलारा जो महज़ 40 वर्ष की आँखों की रोशनी लगभग जा चुकी थी, अंबुलारा जो एक मज़दूर है लेबर साईट पर काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करती है, आँख की रोशनी कि वजह से ठीक से काम तक नहीं कर पा रही थी, डॉक्टर्स का कहना था की शायद उन्होंने सूर्य ग्रहण को डायरेक्ट देखा या किसी दवाई का असर है, आज एबीएल लेज़र हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में डॉक्टर्स से बात करके डिस्काउंट के रेट पर उनकी एक आँख का ऑपरेशन करवाया गया।
EMCT के सहियोग से जल्द ही दूसरी आँख का ऑपरेशन जल्द ही करवाया जाएगा।