आबकारी निरीक्षकों के द्वारा जनपद में देशी, विदेशी शराब एवं बीयर की दुकानों का किया गया सघन निरीक्षण
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, गौतमबुद्धनगर जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस आबकारी निरीक्षक पी सी दीक्षित,राहुल सिंह और चंद्रशेखर सिंह के साथ कासना,दनकौर व जेवर थाना क्षेत्र मे स्थित आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान देशी शराब, बीयर और विदेशी शराब के स्टॉक पर लगे क्यू आर कोड ,बारकोड की सघनता से जांच की गई। दुकानो के संचालको को नियमानुसार दुकानो के संचालन के लिए निर्देशित किया गया। इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 रवि जायसवाल द्वारा सेक्टर 41, सदरपुर, छलेरा,स्थित देसी,विदेशी बीयर की दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 अभिनव शाही द्वारा थाना सेक्टर 63 और फेज थ्री में देशी,विदेशी और बियर की दुकानों का निरिक्षण किया गया। आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।