आबकारी विभाग टीम ने अवैध शराब बरामद होने पर एक अभियुक्त को भेजा जेल
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्धनगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि आज आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 चंद्रशेखर सिंह व आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह व थाना 142 नोएडा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पारस टेरा सोसाइटी के बेसमेंट में फिएट अवेंतुरा वाहन नंबर DL1CT 4157 से समारा रेड वाइन, ब्लेंडर प्राइड विस्की, बकार्डी लेमन वोडका, रॉकफोर्ड विस्की, ओकस्मिथ विस्की, कोरोना एक्स्ट्रा बियर, 8 पीएम ब्लैक विस्की,ओल्ड मोंक रम, बकार्डी ब्लैक रम,बकार्डी व्हाइट रम के कुल 42 बोतल धारिता 750 एमएल व 97 हाफ धारिता 375 एमएल सभी फॉर सेल इन हरियाणा ओनली व कार्ल्सवर्ग एलीफैंट स्ट्रॉन्गबियर, बतवाइज्र मैग्नम बियर, ट्रुवर्ग प्रिमियम बियर, किंगफिशर अल्ट्रा बियर के कुल 143 केन धारिता 500 एमएल व 21 बोतल धारिता 330 एमएल सभी फॉर सेल इन हरियाणा ओनली के साथ एक अभियुक्त अनुराग भाटी पुत्र कवल नैन भाटी निवासी 2ई/21 एनआईटी फरीदाबाद, वर्तमान पता टी-20/201 पारस टेरा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा ये बताया गया की उसके द्वारा हरियाणा से ये शराब व बियर लाकर एक स्कूटी गाड़ी से होम डिलीवरी करता हूँ। अभियुक्त के पास से ही एक स्कूटी वाहन नंबर HR51CF 5042 को भी बरामद किया गया। कुल बरामद शराब की मात्रा 146.3 ब0ली0 व दो वाहनों को जब्त किया गया। बरामद शराब,गाड़ी व अभियुक्त के विरुद्ध थाना 142 नोएडा गौतमबुद्धनगर में आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 आबकारी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुये जेल भेजा गया है। आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।