नए साल की खुशियों पर लगा ‘ग्रहण’, भूकंप के बाद समुद्री लहरों में उफान; सुनामी का अलर्ट जारी
नए साल 2024 के पहले ही दिन (सोमवार) जापान की धरती एक बार फिर भीषण भूकंप से दहल उठी. 7.5 तीव्रता के जोरदार भूकंप के बाद अब जापान के तटों पर 1.2 मीटर ऊंची सुनामी की लहरें टकराई हैं. जापान (Japan) मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) के अनुसार, पश्चिमी जापान में 7.5 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है. भूकंप (Earthquake) की तीव्रता को देखते हुए सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है. समुद्र के जलस्तर को डेंजर लेवल पर देखते हुए लोगों से घर खाली करने तक की अपील की गई है. तबाही के मंजर को देखते हुए सोशल मीडिया पर लोग 2011 में हुई तबाही को याद कर के घबरा रहे हैं और तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए वीडियो-फोटो शेयर कर रहे हैं.
समंदर में उफान (Earthquake in Japan)
द जापान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के झटके राजधानी टोक्यो और कांटो क्षेत्र में महसूस किए गए. जापन के सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के अनुसार, सुनामी की चेतावनी के बाद 5 मीटर तक की लहरों की आशंका जताई जा रही है. यही वजह है कि, तटीय क्षेत्रों को जल्द से जल्द छोड़ने और ऊंची इमारतों के शीर्ष पर या भूमि पर जाने का आग्रह किया गया है. सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर किए वीडियो और फोटो.
जापान में भूकंप और सुनामी (Japan Earthquake)
इशिकावा प्रांत के वाजिमा शहर में सड़क टूट गई है. जापान में भूकंप के बाद लोग जान बचाने के लिए टेबल के नीचे बैठे नजर आए. इशिकावा प्रांत के कई शहरों में तबाही देखी गई. घर टूट गए. जापान की नदियों में पानी की लहरें उठ रही हैं. एडमिनिस्ट्रेशन की मानें तो 5 मीटर (16 फीट) ऊंची लहरें उठ सकती हैं. कोस्टल एरिया में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा गया है.