ई-रिक्शा चालक ने महिला की बेरहमी से की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश। वाराणसी जिले में ई-रिक्शा चालक की करतूत ने लोगों को चौंका कर रख दिया। ई-रिक्शा से मरीज को देखने जा रही महिला को चालक ने अगवा कर उसका सिर ईंट-पत्थर से कूंचकर बेरहमी से हत्या कर दी। चालक ने गहने, मोबाइल और नकदी लूटने के लिए वारदात को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस की सक्रियता से 24 घंटे में ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
हत्या के बाद शनिवार की शाम सामने घाट स्थित एक दुकान में रवि वनवासी स्मिता का मोबाइल बेचने गया था। दुकानदार को रवि संदिग्ध प्रतीत हुआ तो उसने उसकी और उसके ई-रिक्शा की वीडियो रिकॉर्डिंग कर लंका थानाध्यक्ष को सूचना दी। ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लंका थानाध्यक्ष ने उसके मालिक से संपर्क किया। मालिक ने बताया कि रवि रात में ई-रिक्शा लेकर आता है। पुलिस रवि के आने का इंतजार करने लगी और जैसे ही वह पहुंचा उसे पकड़ लिया।
रवि से पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो वह अपनी बातों में उलझाने लगा। यहां तक कि खुद को उसने एड्स का मरीज तक बताया। ताकि उसके साथ पुलिस सख्ती से पेश न आए। 15 घंटे से ज्यादा समय तक हुई पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूला। उसने बताया कि महिला जब ई-रिक्शा पर सवार हुई तो उनके गहने देख उसे लगा कि पर्स में भी तगड़ी रकम होगी। इस पर वह उन्हें रमना कूड़ा प्लांट की ओर लेकर चल दिया।
उन्होंने पूछा कि किस रास्ते से चल रहे हो तो उसने कहा कि हाईवे पर काम चल रहा है, इसलिए वह उन्हें दूसरे रास्ते से कम समय में पहुंचा देगा। बताया कि रमना कूड़ा प्लांट के पीछे ई-रिक्शा खड़ा करते ही उसने स्मिता के सिर पर ईंट-पत्थर से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। फिर, उनके गहने और पर्स से नकदी निकाल कर उनका शव लगभग 50 फीट दूर तक घसीटकर झाड़ी में छिपा दिया।