ग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा प्राधिकरणदिल्ली/एनसीआरप्राधिकरण

ग्रेनो के 32 और आवासीय भूखंडों का हुआ ई-ऑक्शन

–रिजर्व प्राइस से 155 फीसदी अधिक कीमत पर बिका सेक्टर दो का भूखंड
–रिजर्व प्राइस से 32 भूखंडों की कीमत 25.78 करोड़, अब 77.03 करोड़ मिलेंगे
–एसबीआई पोर्टल के जरिए 30 मार्च तक चलेगा भूखंडों का ऑनलाइन ऑक्शन

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना का मंगलवार को भी ऑनलाइन ऑक्शन हुआ। तीसरे दिन 32 भूखंडों का ऑनलाइन ऑक्शन हुआ। रिजर्व प्राइस से इन भूखंडों की कीमत लगभग 25.78 करोड़ रुपए थी, लेकिन ऑनलाइन ऑक्शन से ये भूखंड 77.03 करोड़ रुपए में बिके हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर संपत्ति विभाग ने बीते 20 जनवरी को 166 आवासीय भूखंडों की योजना लॉन्च की थी। इस योजना में 162 वर्ग मीटर से लेकर 738 वर्ग मीटर एरिया तक के भूखंड शामिल किए गए हैं। ये भूखंड ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 2, सेक्टर चाई थ्री, फाई थ्री, डेल्टा टू, डेल्टा थ्री, सिग्मा 2, सिग्मा वन में स्थित हैं। रविवार से इन भूखंडों का एसबीआई पोर्टल के जरिए ऑनलाइन ऑक्शन हो रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन ने बताया कि मंगलवार को 32 भूखंडों का ऑनलाइन ऑक्शन हुआ। ये सभी 220 वर्ग मीटर के भूखंड हैं। एसीईओ ने बताया कि सेक्टर दो स्थित 220 वर्ग मीटर का एक भूखंड निर्धारित रिजर्व प्राइस से लगभग 155 फीसदी अधिक दर पर बिका है। इस भूखंड का रिजर्व प्राइस 87.12 लाख रुपए तय की गई थी, लेकिन यह भूखंड 13552000 रुपए में बिका है। उन्होंने बताया कि इन सभी 32 भूखंडों के रिजर्व प्राइस के हिसाब से 25.78 करोड़ रुपए मिलने का अनुमान था, लेकिन ये सभी भूखंड रिजर्व प्राइस से अधिक कीमत पर बिके, जिसके चलते अब प्राधिकरण को 90 दिनों में 77.03 करोड़ रुपए की प्राप्ति होगी। आवंटन की प्रक्रिया पूरी होते ही आवंटियों को पजेशन भी दे दिया जाएगा। आनंद वर्धन ने बताया कि शेष बचे हुए भूखंडों का ऑक्शन 29 व 30 मार्च को भी होगा। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने आवासीय भूखंड रिजर्व प्राइस से अधिक दरों पर बिकने से खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हरियाली और इंफ्रास्ट्रक्चर के चलते ग्रेटर नोएडा एनसीआर का सबसे अच्छा शहर है। इसके लिए ज्यादा कीमत देने को भी तैयार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights