अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस ने किया महिला के पति को गिरफ्तार, आखिर क्या रही वजह, जानिए

बिहार। पुलिस ने एक महिला का शव अंतिम संस्कार करने के दौरान जब्त किया। साथ ही पुलिस ने श्मशान घाट पर मौजूद महिला के पति को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पति रितेश कुमार को हिरासत में लिया है। घटना पटना जिले के आलमगंज की है। मृतका पुतुल कुमारी (27) के परिजनों का कहना है कि उसकी शादी रितेश कुमार (38) से 22 अप्रैल 2024 को हुई थी। सारे वैवाहिक कार्यक्रम पटना के एक होटल से ही किये गये।
पहले से था शादीशुदा
परिजनों का कहना है कि रितेश कुमार जीविका में एरिया कोऑर्डिनेटर के रूप में वैशाली में पदस्थापित है। यह बात की जानकारी उसने किसी को नहीं दी कि वह पहले से शादीशुदा है। इस बात का खुलासा शादी के बाद उस समय हुआ जब रितेश ने शादी के बाद अचानक तीन लाख रुपये की मांग करने लगा। शुरूआती समय में यह पता नहीं चला कि तीन लाख रुपये मांगने के पीछे का कारण क्या है, लेकिन घरवालों के बातचीत से यह स्पष्ट हुआ कि उसकी पहले से शादी हो चुकी है।
पहली पत्नी से छुटकारा के लिए तीन लाख की थी जरुरत
घर वालों ने बताया कि रितेश कुमार पहले से ही शादीशुदा थे। पहली पत्नी से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था।पहली पत्नी से छुटकारा पाने के लिए तीन लाख रुपये की जरूरत थी। कोई उपाय नहीं सुझा तो शख्स ने चुपके से दूसरी शादी कर ली। शादी होने के बाद वह लगातार अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा। पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। इसी दौरान पति ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिसमें वह घायल हो गई। आननफानन में उसे अस्पताल में भारती कराया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। ससुराल वाले आननफानन में शव को गुलाबी घाट ले गये और जल्दबाजी में अंतिम संस्कार करने लगे। इसी बीच मायके वालों को किसी ने घटना की जानकारी दे दी। मायका पक्ष के लोग तुरंत घटना की जानकारी आलमगंज थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आलमगंज थाना की पुलिस श्मशान घाट पहुंच गई। वहां पहुंचते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।
इस वजह से की थी दूसरी शादी
घटना के संबंध में आलमगंज थाना प्रभारी ने बताया कि पहली पत्नी से तलाक के लिए 3 लाख मुआवजे के रूप में अदा करना था। इसके लिए उसका पति पुतुल कुमारी के परिजन पर रुपया देने का दबाव बना रहे थे। पैसा नहीं मिलने के बाद पुतुल कुमारी की बेरहमी से पिटाई करके उसकी हत्या कर डाली गई। मृतका के पिता ने पति, सास-ससुर और देवर पर दहेज के लिए पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुतुल कुमारी के पति रितेश कुमार को हिरासत में लिया गया है।