आईपीएल 2022 सीजन (IPL 2022) के शुरुआती दौर में कई विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. अलग-अलग टीमों से जुड़े ये खिलाड़ी अपने-अपने देश की सीरीज में व्यस्त हैं, जिसके कारण कुछ मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने के लिए इस मामले में ज्यादा समस्या नहीं हैं, लेकिन एमएस धोनी की टीम एक दूसरी वजह से ही परेशान है, जिसने टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali Visa Issue) के शुरुआती मैच में शामिल होने पर संदेह खड़े कर दिए हैं. इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर को पिछले 20 दिनों से भारत आने का वीजा नहीं मिल पाया है, जिसने CSK की टेंशन बढ़ा दी है.
ठीक एक हफ्ते बाद यानी 26 मार्च से मुंबई में आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत हो रही है और पहले ही मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई का सामना पिछले सीजन की उप-विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. ऐसे में मोईन को अभी तक वीजा न मिल पाना चेन्नई के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. लगातार भारत आकर खेलने के बावजूद इस तरह की देरी के कारण फ्रेंचाइजी भी हैरान है.
28 फरवरी को किया था आवेदन
चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथ ने शनिवार 19 मार्च को इस बारे में बताया और उम्मीद जताई कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले वह टीम के साथ मुंबई में जुड़ सकेंगे. क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज ने विश्वनाथ के बयान के हवाले से बताया,
“उन्होंने 28 फरवरी को वीजा के लिए आवेदन दिया था. उस आवेदन को 20 दिन हो चुके हैं. वह लगातार भारत आते रहते हैं और इसके बाद भी उसे अभी तक यात्रा की अनुमति नहीं मिली है. हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ेंगे.”
विश्वनाथ ने साथ ही बताया कि बीसीसीआई ने भी इस मामले में अपनी ओर से प्रयास किए हैं और सोमवार तक मामला सुलझने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, “उन्होंने (मोईन ने) हमें बताया है कि यात्रा के लिए दस्तावेज (वीजा) मिलते ही वह अगली उड़ान से भारत के लिए रवाना हो जाएंगे. बीसीसीआई ने भी इस मामले में हमारी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. हमें उम्मीद है कि सोमवार (21 मार्च) तक उन्हें इजाजत मिल जाएगी.”
8 करोड़ में किया था रिटेन
चेन्नई सुपर किंग्स ने मोईन अली को पिछले साल की नीलामी में खरीदा था. उसके बाद बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज और दाएं हाथ के असरदार ऑफ स्पिनर मोईन अली ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से चेन्नई को चौथा खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. उनके इस प्रदर्शन के कारण ही फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन के बाद इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर को 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया था