गृह क्लेश के चलते दंपति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, पति की मौत की खबर सुन पत्नी ने भी लगाया फंदा
गाजियाबाद। बॉर्डर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर जी ब्लॉक में गृह क्लेश के चलते दंपति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पति विजय प्रताप चौहान (30) का शव घर के अंदर और पत्नी शिवानी का शव दिल्ली के जल विभाग के अहाते के खंभे से लटका हुआ मिला। झगड़े के बाद पत्नी के घर से चले जाने से पति नाराज था। इसके बाद पति ने फंदा लगाया था। पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी भी फंदे पर झूल गई।
मूल रूप से कासगंज के विरड़ गड़ीया में रहने वाले विजय प्रताप चौहान पुत्र नरेंद्र सिंह 2 साल से अपनी पत्नी शिवानी और 1 साल की बेटी के साथ बॉर्डर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर स्थित योगेश शर्मा के किराए के मकान में रह रहे थे। विजय प्रताप चौहान फाइनेंस कंपनी में नौकरी करते थे। एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि जवाहर नगर कॉलोनी में व्यक्ति ने फंदा लगा लिया है।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला विजय प्रताप चौहान ने घर के अंदर फंदा लगाया है। आसपास के लोगों ने विजय प्रताप के शव को नीचे उतारा। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि शाम करीब 4 बजे विजय प्रताप चौहान और उसकी पत्नी शिवानी के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई है। लड़ाई के चलते शिवानी घर से चली गई। विजय ने पड़ोस में रहने वाली उनके मुंह बोली मामी मीरा को बुलाया और मामले की जानकारी दी। मीरा शिवानी को तलाश करने घर से निकल गई।
कुछ देर बाद जब मीरा घर पहुंची तो देखा विजय प्रताप का शव फंदे से लटका हुआ है। एसीपी ने बताया कि कुछ समय बाद दिल्ली ज्योति नगर थाना प्रभारी द्वारा लोनी बॉर्डर थाना पुलिस को सूचना दी की लोनी गोल चक्कर के पास जल विभाग के अहाते के खंभे से महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की शिनाख्त शिवानी के रूप में हुई। पुलिस ने इस घटना की जानकारी परिजनों को दी। एसीपी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। झगड़ा किस बात पर हुआ है इसकी जांच की जा रही है।
1 साल की बच्ची को अनाथ बना गए दंपति
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच पता चला है कि 2 साल के दौरान दंपति के बीच कभी झगड़ा नहीं होता था। शुक्रवार को पहली बार दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। दंपति की मौत के बाद बच्ची इस समय पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार के पास है। दोनों के परिजन आ रहे हैं।
पत्नी को फोन कर कहा तू मेरा मुंह नहीं देख पाएगी
एसीपी ने बताया कि मृतक विजय प्रताप के फोन को किसी तरह खोला गया। जिसमें यह पता चला कि पत्नी के घर से चले जाने के बाद विजय प्रताप ने उसे कॉल किया और वापस आने के लिए कहा। लेकिन पत्नी वापस नहीं आने की जिद पर अड़ गई। इस जिद के चलते विजय प्रताप ने कहा कि तू नहीं आई तो मेरा मुंह नहीं देख पाएगी। पुलिस ने विजय प्रताप के फोन को सील कर दिया है।
वहीं दूसरी ओर पति के फंदा लगाने के बाद शिवानी ने अपने पति के फोन पर कॉल किया तो उसकी मामी ने फोन उठाकर शिवानी को जल्द घर आने के लिए कहा। विजय प्रताप की मामी ने शिवानी को बताया कि विजय की तबीयत खराब है वह जल्द घर आ जाए। यह बात सुनने के बाद शिवानी ने फोन काट दिया और फिर दुबारा फोन नहीं उठाया। लोगों ने आशंका जताई है कि उसको पता लग चुका था कि उसके पति ने सुसाइड कर लिया है, जिसके बाद वह भी फंदे पर झूल गई।