नशे में धुत पति ने आठ माह की गर्भवती पत्नी के पेट में मारी लात, अस्पताल में मौत

पुलिस हिरासत में आरोपी पति
उन्नाव। दुर्गाखेड़ा गांव में नशे में धुत पति ने आठ माह की गर्भवती पत्नी से विवाद के बाद उसके पेट में लात मार दी। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। पड़ोसी जिला अस्पताल लाए जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के दुर्गाखेड़ा गांव निवासी राकेश शराब का लती है। रविवार दोपहर दो बजे वह नशे की हालत में घर आया। पत्नी लक्ष्मी (40) ने इसका विरोध किया तो दोनों में विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बड़ा की नौबत मारपीट तक आ गई।
गुस्साए पति ने गर्भवती पत्नी के पेट पर लात मार दी। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। पड़ोसी महिला को जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की भाभी प्रेमवती ने बताया कि 15 साल पहले लक्ष्मी का विवाह हुआ था। तीन बच्चों में शोभित (11), प्रियांशु (9) और आदर्श (5) हैं। प्रेमवती का कहना है कि यह एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि आए दिन मारपीट होती रहती थी। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है, पूछताछ चल रही है। कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि अभी इस मामले में कुछ नहीं कह सकता, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।