हिंद महासागर में इजरायली समुद्री जहाज पर ड्रोन अटैक, विस्फोट के बाद लगी आग; कोई हताहत नहीं
हमास के साथ जारी जंग के बीच एक इजरायली जहाज को हिंद महासागर में निशाना बनाया गया है. समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला शनिवार (23 दिसंबर) को एक संदिग्ध ड्रोन से हुआ, जिससे इजरायली व्यापारिक जहाज क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है.
ब्रिटिश सेना की यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस और समुद्री सुरक्षा फर्म एंब्रे ने कहा कि एक इजरायली व्यापारिक जहाज पर भारत के वेरवल के पास ड्रोन से हमला हुआ. रिपोर्ट के अनुसार, हमले के कारण जहाज पर आग लग गई. गौरतलब है कि पिछले महीने भी हिंद महासागर में एक इजरायली जहाज पर ड्रोन हमला हुआ था. तब अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया था कि यह हमला एक ईरानी ड्रोन से हुआ था.
यमन के हूती विद्रोहियों पर शक
पिछले महीने ही यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर शिपिंग मार्ग पर भारत आ रहे एक इजरायली-लिंक्ड मालवाहक जहाज का अपहरण कर लिया था. साथ ही विद्रोहियों ने जहाज के चालक दल के 25 सदस्यों को बंधक बना लिया है. ऐसे में टाइम्स ऑफ़ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना को भी इजरायली अधिकारी हूती विद्रोहियों से जोड़कर देख रहे हैं.
हमास के साथ खड़े हैं हूती विद्रोही
बता दें कि यमन के अधिकांश इलाके पर ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों का कब्ज़ा है और वो हमास को समर्थन देने का एलान कर चुका है. इससे पहले हूती विद्रोहियों ने कहा है कि वे लाल सागर से गुजरने वाले उन मालवाहक जहाजों पर ड्रोन और रॉकेट से हमले कर रहे हैं. जो इजरायल जा रहे हैं.खतरे को देखते हुए पहले ही जहाजों से सामान ढोने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से कई ने लाल सागर से न गुजरने की घोषणा कर दी है.