सेक्टर-49 के पार्क में कुत्ते को बेरहमी से पीटा, FIR दर्ज
नोएडा। सेक्टर-49 के पार्क में एक युवक ने कुत्ते को बेरहमी से पीटा। लोगों ने उस युवक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में सम्राट मुजुमदार ने बताया कि वह परिवार के साथ बरौला स्थित हिंडर विहार में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह 23 अक्तूबर को सेक्टर-49 केसर गार्डन पार्क के सामने से गुजर रहे थे। इसी बीच पार्क से एक कुत्ते के तेज-तेज भौंकने की आवाज आई। उन्होंने देखा कि पार्क के अंदर एक युवक कुत्ते को बेरहमी से पीट रहा है। इस पर सम्राट और उनके दोस्त ने युवक से कुत्ते को छुड़ाया। फिर दोनों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसकी पहचान सौरभ कुमार के रूप में हुई है।