महिला उन्नति संस्था की जिलास्तरीय समीक्षा बैठक कार्तिक कुंज सोसायटी डी ब्लॉक सेक्टर 44, नोएडा जिला कार्यालय पर संपन्न
महिला उन्नति संस्था की जनपद – गौतमबुद्धनगर इकाई की जिलास्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन आज दिनांक
*23/04/2023 रविवार को कार्तिक कुंज सोसायटी डी ब्लॉक सेक्टर 44 , नोएडा जिला कार्यालय पर संपन्न हुई । मीडिया प्रभारी वंदना झा ने बताया कि बैठक मे महिलाओं और बच्चियों की शिक्षा-सुरक्षा एवं उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्ययोजना पर चर्चा की गयी । संस्था के संस्थापक डॉक्टर राहुल वर्मा ने पूर्व में किये कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि नये शिक्षण सत्र में ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए अभियान चलाया जायेगा जिला अध्यक्ष रेनू बाला शर्मा ने महिलाओं और बचियो की सुरक्षा के लिए जगह जगह जागरूकता शिविर लगाये जाने की बात कही, बैठक में नोएडा महानगर अध्यक्ष कविता शर्मा और पूजा अवाना ने कहा कि संगठन का विस्तार कर जल्द अभियान को गति दी जाएगी, बैठक के अंत में राम दत्त शर्मा को जिला उपपाध्यक्ष, गुड़िया सिंह को जिला महासचिव, मंजू देवी को उपाध्यक्ष नोएडा देहात और समीर को सचिव के पद पर मनोनीत किया गया ।
बैठक में मीना गौतम सचिव, उमा जैसवाल जिला उपाध्यक्ष, कुसुम पथरिया जिला उपाध्यक्ष, वीना अवाना आदि पदाधिकारी मौजूद रहे ।