लखनऊ विश्वविद्यालय में दिव्यांग को नहीं मिला हास्टल तो निरस्त कराया दाखिला
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में दिव्यांग छात्रों को हॉस्टल आवंटन नहीं होने पर दिव्यांग सीट छोड़ने को मजूबर हैं। शनिवार को ट्विटर के माध्यम से एक दिव्यांग छात्र ने शिकायत की। एक दिव्यांग छात्र ने कहा कि फिजिकल हैँडीकैप्ड रैंक तीन है। घर 125 किलोमीटर दूर हैं लेकिन हास्टल नहीं मिला, इसलिए मजबूरी में सीट छोड़नी पड़ेगी। इसे पूर्व भी दो छात्र शिकायत कर चुके हैं। चीफ प्रोवोस्ट डा. अनूप कुमार सिंह ने कहा कि नियमों के अनुसार हास्टल आवंटन सूची जारी की गई है। हास्टल आवंटन में दिव्यांगता का आरक्षण नहीं है। उन्होंने कहा कि हॉस्टल आवंटन की पूरी प्रक्रिया एचएमएस एप पर ऑनलाइन हो रही है। नियमानुसार आरक्षण लगाते हुए आवंटन के लिए सूचना एवं निर्देश विद्यार्थियों को उनके मेल आई डी पर भेज दिया जाता है। यदि किसी आवेदक को कोई भी शिकायत है तो वह एचएमएस एप पर हेल्प डेस्क पर शिकायत कर सकता है। जिसका समाधान 24 घंटों के अंदर कर किया जाएगा।