ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआरनोएडा
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भाकियू लोक शक्ति का धरना प्रदर्शन ।
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की पंचायत दिन शुक्रवार को होगी भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विश्वास गुर्जर ने बताया है की आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर होने वाली पंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योरज सिंह भी मौजूद रहेंगे मीडिया प्रभारी ने बताया है की टोल मैनेजर के तानाशाही रवाए को देखते हुए यह फ़ैसला लिया गया है जिस को लेकर तत्काल मीटिंग बुलाई बताया गया है की टोल मैनेजर किसान वह कार्यकर्ता की गाड़ी से टोल वसूलता है सांसद विधायकों कि गाड़ी फ़्री निकालता है तों किसानो की गाड़ी फ़्री क्यों नही जिसको लेकर
शुक्रवार को सभी कार्यकर्ता से पूरी ताक़त के साथ लखनऊ एक्सप्रेस आगरा टोल पर पहुँचेने की अपील की है ओर जबतक समाधान नही हो जाता तब तक धरना देने की घोषणा भी की गयी ।