Delhi police की सब इंसपेक्टर priyanka saini को पुलिस मैनुअल का उल्लंघन कर व केस को रफा-दफा करना पढ़ गया महँगा
Priyanka saini को पुलिस मैन्युअल का उल्लंघन करने की वजह से अब सामना करना पड़ेगा उच्च अधिकारियों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही का |
यूँ तो 12 वी की परिक्षा पास करने व कॉलेज डिग्री लेने के बाद Delhi Police में भर्ती होने के लिए आज़ के युवा व युवती में तेजी से पुलिस में भर्ती की अपेक्षा देखने को मिल रही है| आज कल कॉलेज के बाद छात्र पुलिस कोचिंग इंस्टिट्यूट में कोचिंगं ले और फिजिकल की तैयारी में लग जाते है परंतु असल में पुलिस में भर्ती हो जाना तो आसान है पर पुलिसिंग करना कोई बच्चों का खेल नहीं है | दिल्ली पुलिस परीक्षा पार करने के बाद व फिजिकल क्लियर करने के बाद थाने की तैनाती से पहले आपको delhi police की ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाता है, जिसमें आपको पुलिस के थाने में तैनाती से पहले पूर्ण रूप से केस की जांच प्रक्रिया के प्रोसीजर की जानकारी दी जाती है |भले ही इनेस्टीगैशन ऑफिसर किसी भी रैंक का ही क्यों ना हो उसे पुलिस मैनुअल के दायरे में रहकर ही किसी भी केस को इन्वेस्टिगेट करना होता है और उसी प्रकार क़ानूनी प्रक्रिया को मद्देनज़र रखते हुए अपराधी को न्यायालय में पेश किया जाता है|
हम आपको रूबरू करवाते हैं उस महिला सब इन्सपेक्टर से जिसको आज के लक्ज़री लाइफ़स्टाईल जीने के चक्कर में कर दिया घूस लेने पर मजबूर
क्यूँ और कैसे लगे सब इन्सपेक्टर प्रियांका सैनी पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप ? सब इंस्पेक्टर Priyanka saini को पुलिस मैन्युअल का उल्लंघन करने की वजह से अब सामना करना पड़ेगा उच्च अधिकारियों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही का |
Delhi Police Priyanka Saini : मिलिए दिल्ली पुलिस की घूसखोर महिला सब इंस्पेक्टर प्रियंका सैनी से!
Delhi Police Lady Sub inspector Priyanka Saini Corruption Case: अब करप्शन का आरोप लगा है दिल्ली पुलिस की एक लेडी आफिसर प्रियंका सैनी पर।
Priyanka Saini Corruption Case:रिश्वत लेने में दिल्ली पुलिस के कुछ मेल पुलिस आफिसर्स को गिरफ्तार होते हुए तो आपने कई बार देखा और सुना होगा, लेकिन आज हम रिश्वतखोरी की जिस दास्तां से आपको रू-ब-रू करवाने जा रहे हैं, उसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। अब करप्शन का आरोप लगा है दिल्ली पुलिस की एक लेडी आफिसर प्रियंका सैनी | इस लेडी आफिसर प्रियंका सैनी ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। आइए आपको इस लेडी आफिसर प्रियंका सैनी से रू-ब-रू करवाते हैं। इसके गोरखधंधे के बारे में बताते हैं। ये थाना मोहन गार्डन में तैनात है। इसके खिलाफ दिल्ली पुलिस के विजलेंस विभाग ने करप्शन का मुकदमा दर्ज तो कर लिया है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर दिल्ली पुलिस कब तक अपनी इस सुपर लेडी COP को गिरफ्तार करेगी?
आरोपों के घेरे में है मोहन गार्डन थाने की सब इंस्पेक्टर प्रियंका सैनी, एस आई सुनील दत्त, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार और दो अन्य पुलिस कर्मी। आरोप है दो लाख रुपए रिश्वत के तौर पर वसूल करने का। एक शख्स, जिनका नाम मो. इरशाद है, पिछले साल जून के महीने में मोहन गार्डन थाने पहुंचा। दरअसल, उसके एक रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज था। वो मुकदमा किसी महिला ने दर्ज कराया था। इस केस की जांच अधिकारी प्रियंका सैनी थी। शिकायतकर्ता के मुताबिक, प्रियंका सैनी ने मामले को सेटल करने के लिए उससे 2 लाख रुपए रिश्वत मांगी। डर कर किसी तरह शिकायतकर्ता ने पैसे दिए, लेकिन काम नहीं हुआ। यानी जिस महिला ने शिकायत की थी, वो मानने के लिए तैयार नहीं थी।
आरोप है कि चार पुलिसकर्मियों शिकायतकर्ता के घर में घुसे। महिलाओं के साथ गाली-गलौच की। उन्हें धमकी दी। आरोप ये भी है कि इन्होंने शिकायतकर्ती की बेटी की छाती पर हाथ मारते हुए धक्का दिया और धार्मिक पुस्तकों को फेंक कर पैर से ठोकर मारी|
आखिर लेडी पुलिस आफिसर को कब तक गिरफ्तार किया जाएगा? आरोप है कि महिला सब- इंस्पेक्टर Whatsapp व्हाट्सएप कॉल के जरिए बात करती थी। इसको लेकर विजलेंस विभाग ने भी जांच की। विजलेंस विभाग ने पाया कि इस मामले में करप्शन का मामला बनता है, लिहाजा मुकदमा दर्ज किया गया।
रिपोर्ट : रोहित कुमार
Our programme is supported by Ministry of social justice and empowernment,(Govt. Of India)