अपराधदिल्ली/एनसीआरनई दिल्ली
Delhi Murder: किराए को लेकर कहासुनी के बाद ऑटो चालक ने युवक को चाकू घोंपा, मौत
दक्षिणी दिल्ली। राजधानी दिल्ली के आर के पुरम के पास किराए को लेकर ऑटो चालक और युवक के बीच कहासुनी हुो गई। इसके बाद ऑटो चालक ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी पहचान करने के बाद जांच शुरू कर दी है। मृतक मुकेश कुमार रणवा आरके पुरम का रहने वाला था।