यूपी के हरदोई में दिल्ली जैसा कांड, कार के लोहे के गार्ड में फंसा छात्र, एक किलोमीटर तक रगड़ता रहा
दिल्ली के कंझावला हादसे को लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि इसी तरह का यूपी में एक और हादसा हो गया। इससे पहले बांदा में भी ऐसा ही दर्दनाक घटना सामने आई थी। हरदोई के सोल्जर बोर्ड चौराहे के पास शाम पांच बजे आशा नगर निवासी 16 वर्षीय छात्र कोचिंग पढ़ने जा रहा था। तभी तेज रफ्तार कार ने छात्र को टक्कर मार दी। आसपास के लोग दौड़े तो चालक ने कार भगा दी। इससे कार के पिछले हिस्से में फंसा किशोर भी घसिटते हुए चला गया। मुख्य मार्ग के गली में जाने पर करीब डेढ़ किमी दूर कार पकड़ में आ गई। हादसे के दौरान छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत में सुधार है। परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।
शाम पांच बजे सीडीओ आवास के पीछे स्थित शहर के मोहल्ला झबरापुरवा निवासी छात्र केतन पुत्र हरिनाम कोचिंग पढ़ने के लिए घर से साइकिल से निकला। उसके साथ में कुछ दोस्त भी थे तभी कलेक्ट्रेट भवन के निकट स्थित सोल्जर बोर्ड चौराहे पर कार की चपेट में आ गया। वहां पर पुलिस पिकेट भी थी। सिपाहियों के साथ ही आसपास भीड़ होने की वजह से लोगों ने आवाज लगाई। भीड़ को पीछे आते देख चालक ने स्पीड बढ़ा दी। इस बीच छात्र का पैर कार के पिछले हिस्से में फंस गया। इससे कार के साथ वह भी घिसटने लगा। कुछ लोग बाइकों से पीछे दौड़े।
तहसील पार करते हुए कार चालक ने पूजा होटल वाली गली विष्णुपुरी मोहल्ला जाने वाली गली में बाइक मोड़ दी। वहां से भागते हुए काशीनाथ ज्वैलर्स की दुकान के पास पहुंचा। वहां भीड़ के बीच कार फंस गई। जैसे ही कार रुकी तो लोगों ने चालक को पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने कार पलट दी। सूचना पाकर शहर कोतवाल संजय पांडेय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। चालक के साथ ही कार को सीधा कराकर कोतवाली लेकर गए।