Delhi: सड़क पर बस खड़ी करना पड़ा महंगा, युवकों ने डीटीसी के परिचालक को जमकर पीटा
पूर्वी दिल्ली। बाबरपुर बस टर्मिनल पर सड़क पर बस के खड़ा करने से नाराज स्कूटी सवार दो युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर डीटीसी बस के परिचालक को पीट दिया। परिचालक को अपनी जान बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
मारपीट के दौरान आरोपितों ने पीड़ित से उसका बैग भी झपट लिया। जिसमें बस के टिकट व किराये के रुपये रखे हुए थे। पुलिस ने घायल नसिर को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया। उसकी शिकायत पर पुलिस ने मारपीट समेत कई धाराओं में प्राथमिकी की है।
नसिर अपने परिवार के साथ सोनिया विहार में रहता है। वह डीटीसी बस में परिचालक है। उसकी ड्यूटी हरि नगर डिपो में है। वह बस चालक ललित के साथ बाबरपुर बस टर्मिनल पहुंचा। सड़क किनारे दोनों बस को खड़ा करके खाना खा रहे थे। तभी एक स्कूटी पर दो युवक पहुंचे और बस को सड़क पर खड़ा देखकर गाली गलौज करने गले।
गाली-गलौज का विरोध करने पर पिटाई
शोर सुनकर परिचालक नसिर बस से बाहर आ गया और गाली गलौज का विरोध किया। इतना सुनते ही दोनों आरोपित उसपर टूट पड़े। फोन करके अपने कुछ साथियों को बुला लिया। सभी ने मिलकर परिचालक को लात घूंसों से पीट दिया। आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।