Delhi Crime: लाल किले के पीछे युवक को बुरी तरह से पीट रहे थे दो बदमाश, एसीपी के पहुंचने से बची जान
नई दिल्ली। लाल किले के पीछे अटल बिहारी वाजपेई की समाधि के पास फुटपाथ पर दो युवकों द्वारा चारपाई से एक युवक की पिटाई करने के दौरान एसीपी के मौके पर पहुंच जाने से युवक की जान बच गई।
इलाज के लिए भेजा सुश्रुत ट्रामा सेंटर
पुलिस अधिकारी का कहना है कि अगर घटना के दौरान चेकिंग के मकसद से एसीपी विजय सिंह वहां नहीं पहुंचते तब दोनों आरोपित युवक की जान ले सकते थे। एसीपी ने तुरंत बुरी तरह से घायल सुनील की अपनी गाड़ी में डाल उसे उपचार के लिए सुश्रुत ट्रामा सेंटर में पहुंचा दिया। मौके पर मौजूद पवन नाम के एक आरोपित को तभी ही दबोच भी लिया गया।
खून से लथपथ बेहोश पड़ा था युवक
डीसीपी उत्तरी जिला मनोज कुमार मीना का कहना है कि शुक्रवार रात एसीपी विजय सिंह गणतंत्र दिवस के कारण गश्त करते हुए लाल किला के पीछे पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दो युवक एक युवक की चारपाई से बुरी तरह पिटाई कर रहे हैं।
युवक खून से लथपथ बेहोश पड़ा हुआ था तब भी दोनों उसकी पिटाई कर ही रहे थे। उन्होंने तुरंत कार रोक कर जब उधर की तरह आए तब दोनों वहां से भागने लगे। एसीपी और उनके साथ रहे पुलिस कर्मियों ने खड़े कर एक को दबोच लिया। उसका दूसरा साथी मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।