Delhi Crime: नीरज बवाना के नाम पर दुकानदार से दो करोड़ रुपये की मांगी रंगदारी, नतीजे भुगतने की भी दी धमकी - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधदिल्ली/एनसीआरनई दिल्ली

Delhi Crime: नीरज बवाना के नाम पर दुकानदार से दो करोड़ रुपये की मांगी रंगदारी, नतीजे भुगतने की भी दी धमकी

Delhi Crime| Shooter of hardcore gangster Neeraj bawana asked dor 2 crores of protection money

पश्चिमी दिल्ली। नीरज बवाना के नाम से जनकपुरी थाना इलाके के दुकानदार से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। तीन दिन में रंगदारी न देने पर दुकानदार को इसके नतीजे भुगतने की भी धमकी दी गई है। धमकी मिलने के बाद से दुकानदार के परिवार में डर का माहौल है। दुकानदार की शिकायत पर जनकपुरी थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि सोमवार को उनके वॉट्सएप पर काल आया। कॉलर ने खुद को नीरज बवाना और अरविंद बवाना गैंग का गुर्गा बताया। कॉलर ने धमकी देते हुए दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। गुर्गे ने उसे तीन दिन का समय दिया। कॉलर ने कहा कि उसे पता है कि वह कहां रहता है और कहां उसकी दुकान है? कहां पर वह जिम करने जाता है और किस स्कूल में उसका बेटा पढ़ता है।

नंबर ब्लॉक करने पर दूसरे नंबर से आया कॉल

शिकायतकर्ता ने जब उस नंबर को ब्लॉक किया तो फिर दूसरे नंबर से कॉल व मैसेज आया। कॉलर ने धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो उसका भी द्वारका स्थित ओम प्रापर्टी के जैसा हाल होगा। फिलहाल जनकपुरी थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights