भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के साथ मैराथन बैठक की
आज भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना जी के नेतृत्व में जेवर एयरपोर्ट के प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर श्री मनीष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के साथ मैराथन बैठक की। बैठक बेहद सौहार्दपूर्ण रही। कल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा “शौर भूमि” की समस्या का समाधान किए जाने की खुशी में भाकियू के पदाधिकारियों एवं क्षेत्रीय किसानों ने श्री मनीष कुमार वर्मा जी का पगड़ी पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर एवं फूलमाला पहनाकर अभिनंदन किया। जिलाधिकारी महोदय ने किसानों को यह भी भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही शासन प्रशासन द्वारा शेष समस्याओं का समाधान भी संवाद एवं वार्ता के रास्ते से तलाश लिया जाएगा। इस अवसर पर एडीएम एलए श्री बलराम सिंह जी, एडीएम प्रशासन श्री नितिन मदान जी, एसडीएम जेवर श्री अभय कुमार सिंह जी भी उपस्थित रहे।
मटरू नगर अनित कसाना रोबिन नागर राजीव मलिक राजे प्रधान सुनील प्रधान बेगराज प्रधान ललित चौहान महेश खटाना योगेश भाटी सोनू भाटी अमित डेढा राजू चौहान पीतम सिंह बिन्नू भाटी अभी सैकड़ों किसान मौजूद रहे