अपराध
सड़क किनारे झाड़ियों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
मेरठ। करीब 22 साल के युवक की हत्या कर शव बोरे में बांधकर मेरठ मेडिकल थाना क्षेत्र में बीएनजी स्कूल के पास सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया। उसकी नाक और मुंह से खून बह रहा था। आशंका जताई जा रही है प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या की गई है। काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर युवक की पहचान के प्रयास कर रही है। बीएनजी स्कूल के पास शनिवार दोपहर झाड़ियों में पड़े एक बोरे को कुत्ते खींच रहे थे।
शक होने पर लोगों ने इसकी सूचना भावनपुर पुलिस को दी। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोरा खोलकर देखा तो उसमें युवक का शव मिला। नाक और मुंह से खून बह रहा था। इसके अलावा शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे।