हाईवे किनारे बक्से में मिला अधजली लड़की का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका
भदोही के गोपीगंज थाना इलाके में शनिवार शाम युवती का अधजला शव बरामद होने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है. राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर लाला नगर टोल प्लाजा के पास लोगों ने बक्से में बंद युवती का शव देखा. बक्से से पेट्रोल का गंध आ रहा था. लोगों ने पर पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस को बक्सा खोलने पर युवती का आधा जला हुआ शव मिला. युवती सफेद रंग का सूट पहने हुई थी.
बक्से में अधजला शव बरामद होने से मचा हड़ंकप
कमर का ऊपरी हिस्सा और चेहरा पेट्रोल से जलाया गया था. पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन को घटना की जानकारी दी गई. सूचना पाकर मीनाक्षी कात्यायन संग कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि शव लगभग 20 साल की युवती का है. उन्होंने बताया कि युवती की हत्या कर पहचान छिपाने के लिए शरीर और चेहरे को पेट्रोल डाल कर जला दिया गया. मृतिका की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मौके पर श्वान दस्ते समेत फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में रेप की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.
रेप के बाद जताया गया हत्या किए जाने का शक
रेप के बाद युवती की हत्या कर दी गई. उन्होंने बताया कि मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है. शव का ज्यादातर हिस्सा जला होने से युवती की पहचान में दुश्वारी आ रही है. पहचान छिपाने के लिए चेहरे को जला दिया गया था. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. माना जा रहा है कि रेप के बाद हत्या कर आरोपियों को सुनसान जगह की तलाश थी. इसलिए उन्होंने बक्से में अधजला शव बंद कर टोल प्लाजा के पास फेंक दिया.