दनकौर पुलिस ने सुपरवाइजर से लूटे गये एक लाख रुपये की घटना सफल अनावरण कर दो लूटेरों को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना दनकौर पुलिस ने योजना के तहत लूट की घटना कारित करने वाले दो अभियुक्तों को गुलफाम पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्राम डेरीन उस्मानपुर थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर, नौशाद पुत्र शौकत निवासी ग्राम बड़ी मामनकला थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर को अच्छेजा गोल चक्कर के पास से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने लूटी गयी धनराशि में से 49,000 रुपये, एक तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर मय एक कारतूस जिन्दा और घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल बरामद की है।पुलिस द्वारा शेष फरार अभियुक्तों इरफान पुत्र पप्पन निवासी डेरीन उस्मानपुर थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर, आदिल पुत्र शराफत निवासी ग्राम अच्छेजा बुजुर्ग थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर की गिरफ्तारी एवं लूटी गयी शेष धनराशि की बरामदगी हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।15 जनवरी 2023 को नेशनल इलैक्ट्रिकल एण्ड इलैक्ट्रानिक्स कम्पनी के सुपरवाईजर अपनी मोटरसाईकिल यूपी 32 केडी 6889 द्वारा ओमीक्रोम-3 से शशि कुमार से एक लाख रुपये लेकर के प्राधिकरण में देने के लिये आ रहे थे। समय करीब दोपहर 2 बजे गलगोटिया विश्वविद्यालय एंव सलारपुर के बीच ओवरटेक करके एक मोटरसाईकिल पर दो बदमाश तथा उसके पीछे एक मोटरसाईकिल पर एक बदमाश ने पीछा करके रोककर जबरदस्ती वादी के जेब से एक लाख रुपये तमंचा लगाकर लूट लिए थे।जिसकी सूचना पर तत्काल थाना दनकौर में मुकदमा अपराध संख्या 11/2023 धारा 392, 504 भादवि के तहत पंजीकृत किया गया था।अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।