अपराधग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
दनकौर पुलिस ने अवैध तंमचों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो वायरल करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना दनकौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध तंमचों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियो वायरल करने वाले दो अभियुक्तों पिन्कु पुत्र ज्ञानेन्द्र, अमित पुत्र सतवीर निवासीगण ग्राम इमलियाका थाना इकोटेक प्रथम गौतमबुद्धनगर को ग्राम बागपुर की पुलिया के पास से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे तीन सौ पन्द्रह बोर मय दो कारतूस जिन्दा बरामद किए हैं।पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो अवैध असलाह के साथ वायरल हो रहा था जिसमें उपरोक्त अभियुक्तगण अवैध तमंचे को हवा में लहराता हुआ दिखाई दे रहे है। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।