गाजियाबाद। डेयरी संचालक ने अपने दोस्त और दो किन्नरों को 10 हजार रुपये देकर अपना गुप्तांग कटवाया। डेयरी संचालक किन्नर गुरु पारो को गुप्तांग काटने के आरोप में जेल भेजकर खुद किन्नर गुरु बनना चाहता था। पुलिस ने डेयरी संचालक के दोस्त राजमिस्त्री और दो किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस उनसे कुछ बरामद नहीं कर पाई है।
एसीपी वेव सिटी उपासना पांडे ने बताया कि डेयरी संचालक किन्नरों के साथ ढोलक बजाकर बधाई मांगता था। डेयरी संचालक ने अपने ही गांव निवासी किन्नर जोगेंद्र उर्फ मोहिनी से गुरु बनने की मंशा जाहिर की। मोहिनी ने खोड़ा निवासी साथी किन्नर तानिया खान उर्फ बंगालन निवासी शास्त्री पार्क दिल्ली हाल पता खोड़ा से संपर्क किया और डेयरी संचालक का गुप्तांग काटने का साजिश रची। खोड़ा से ऑटो में बैठकर तानिया खान और मोहिनी गांव पहुंचे, जहां उन्हें डेयरी संचालक का दोस्त ब्रह्मसिंह उर्फ अजेय गांव के बाहर मिला। तीनों डेयरी संचालक के घेर में पहुंचे। डेयरी संचालक घर से पानी गर्म करके लाया और कपड़े उतारकर रख दिए। तानिया खान उर्फ बंगालन और मोहिनी ने डेयरी संचालक का गुप्तांग काटा और चले गए।
गुप्तांग काटने के लिए डेयरी संचालक के भतीजे ने तानिया खान के मोबाइल पर पांच हजार रुपये पेटीएम और मोहिनी को पांच हजार रुपये नकद दिए। मोहिनी और तानिया खान ने ब्लेड और गुप्तांग को हिंडन नदी में फेंक दिया और घर चले गए। एसीपी ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नशे का पदार्थ मिला पान खिलाकर इंजेक्शन लगाया
एसीपी ने बताया कि किन्नर अपने साथ नशे का पदर्थ मिला पान और जाइलोकेन इंजेक्शन व सेविंग करने वाला ब्लेड लेकर आए थे। अंदरुनी अंगों पर तीन इंजेक्शन लगाए और डेयरी संचालक को पान खिलाया। जिसके बाद गर्म पानी डालकर ब्लेड से ही गुप्तांग काट डाला और चले गए। पुलिस को मौके पर घायल के कपड़े अलग रखे मिले। घटना स्थल पर अस्थायी चूल्हा मिला, जिस पर पानी गर्म किया गया था। संदेह होने पर पुलिस टीम ने 26 सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो तानिया और मोहिनी किन्नर ऑटो से आते और जाते दिखाई दिए। पूछताछ करने पर तीनों ने घटना का खुलासा किया।
एचआईवी पॉजीटिव निकला घायल, बनेगा आरोपी
मेरठ स्थित अजय हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने घायल का मेडिकल जांच करने के बाद एचआईवी पॉजीटिव होने की पुष्टि की है। एसीपी उपासना पांडे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को घायल के उपचार के लिए पत्र लिखा जाएगा। साथ ही घायल को भी आरोपी बनाया जाएगा। पुलिस के सामने गुप्तांग और ब्लेड बरामद करने की चुनौती है। इन्हें भी जल्द बरामद कर लिया जाएगा।