अपराधग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
दादरी पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल सहित अवैध असलहा बरामद
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना दादरी पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले दो शातिर चोरों इमरान पुत्र हनीफ निवासी एक मीनार मस्जिद के पास कटहैरा रोड मेवाती मोहल्ला नई आबादी कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर,हसन पुत्र अली मोहम्मद निवासी एक मीनार मस्जिद के पास कटहैरा रोड मेवाती मोहल्ला नई आबादी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को लुहारली कट से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिल और दो तमंचे तीन सौ पन्द्रह बोर मय दो कारतूस जिन्दा बरामद किए हैं।अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम दोनों लोग दादरी व एनसीआर क्षेत्र से वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर हैं।जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।