अपराध
मनी लॉड्रिंग का आरोप लगाकर साइबर ठगों ने कारोबारी से लूटे 27 लाख रुपये
गाजियाबाद। साइबर ठगों ने एक कारोबारी को उनके खाते में ढाई करोड़ रुपए की मनी लॉड्रिंग होने का आरोप लगाकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया। कभी सीबीआई जांच तो कभी दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर बताकर धमकाया गया।
चार दिनों तक कारोबारी शशांक शेखर निवासी वसुंधरा इंदिरापुरम को वीडियो और ऑडियो कॉल से डराया और धमकाया जाता था। सहमे कारोबारी ने साइबर ठगों द्वारा बताए गए खाते में 27 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित ने ठगी के करीब 15 दिनों बाद पुलिस से ठगी की शिकायत की। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।