बेजुबान के साथ क्रूरता की हदें पार, युवक ने पेट्रोल डालकर कुतिया को जलाया,गंभीर, हिरासत में आरोपित
थाना सदर बाजार के अंतर्गत गुरुवार रात सब्जी मंडी, सदर बाजार में एक युवक ने कुतिया पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा कर मारने का प्रयास किया। गनीमत रही कि इस दौरान वहां होकर गुजर रहे एक दूधिया ने उस पर जैकेट डाल कर आग बुझाई। इस मामले में एक व्यक्ति द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर चालान किया है।
गुरुवार रात सब्जी मंडी, सदर बाजार निवासी युवक देवेश अग्रवाल अपने घर की ओर जा रहा था। ठंड के मौसम में गली में एक मादा स्वान अपने छोटे बच्चों के साथ बैठी थी। उसे युवक ने भगाने का प्रयास किया तो उसने उसे काट लिया। इसके बाद आक्रोशित युवक ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इसे देख वहां होकर गुजर रहे एक दूधिया ने उसकी जान बचाने के लिए अपनी जैकेट उसके ऊपर डाल दी। इससे वह बुरी तरह से झुलस गयी और वहां से कहीं भाग गयी। इसकी जानकारी होने पर लोगों में आक्रोश भड़क गया। निरीह प्राणी को जलाने का प्रयास करने के आरोपी युवक के खिलाफ अहीरपाड़ा, सदर बाजार निवासी रविन्द्र भारद्वाज ने तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक सदर अजय किशोर ने बताया कि रविन्द्र भारद्वाज की तहरीर पर कुतिया में पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने के आरोपी युवक देवेश अग्रवाल के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करने गिरफ्तार कर चालान किया है।