पिथौरागढ़। डीडीहाट तहसील क्षेत्रांतर्गत रिश्तों को शर्मसार करने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां 13 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ उसके ही फुफेरे भाई ने दुष्कर्म किया। बालिका पांच माह की गर्भवती हो गई। आरोपित के विरुद्ध पाक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
डीडीहाट तहसील क्षेत्र के एक गांव की 13 वर्षीय बालिका बीते शनिवार को रोज की तरह स्कूल गई हुई थी। इस बीच उसे अचानक उल्टी होने लगी। सूचना पर मौके पर पहुंचे स्वजन उसे तत्काल थल क्षेत्रांतर्गत गोचर अस्पताल लेकर गए। जहां स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान उसके पेट में पांच माह का गर्भ ठहरने की बात सामने आई। यह बात सुन स्वजन के होश उड़ गए।