करप्शन फ्री इंडिया ने जिलाधिकारी से की नर्सिंग स्टाफ को नियमित करने की मांग
सूरजपुर – बुधवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में नर्सिंग स्टाफ द्वारा किए जा रहे धरने के लिए समाधान की मांग करते हुए जिलाधिकारी के नाम उपजिलाधिकारी चारुल यादव को ज्ञापन सौंपकर पूर्व में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ को हॉस्पिटल में निकाली गई सरकारी नौकरी में प्राथमिकता देने की मांग की।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि पिछले तीन दिनों से कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सरकारी नौकरी की मांग को लेकर संविदा कर्मी नर्सिंग स्टाफ धरनारत है जिसके कारण हजारों मरीजों को प्रतिदिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तथा लोगो को इलाज के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि धरनारत नर्सिंग स्टाफ की मांग है कि जो वैकेंसी कासना स्थित जिम्स अस्पताल में निकली है उनमें बगैर परीक्षा के पहले सभी संविदा कर्मियों को लिया जाए जो पिछले काफी वर्षो से अपनी सेवाएं दे रहे है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि कोरोनो काल में जब घर परिवार के लोग एक दूसरे से बच रहे थे तब इसी नर्सिंग स्टाफ ने अपनी जान की बाजी लगाकर इनकी जान बचाई। प्रदेश महासचिव मा दिनेश नागर ने बताया कि आज ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप कर समस्या के समाधान की मांग की तथा अस्पताल में निकाली गई भर्ती में कार्यरत पुराने नर्सिंग स्टाफ को समायोजित करते हुए प्राथमिकता देने की मांग की।
इस दौरान करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रदेश महासचिव मा दिनेश नागर, कुलबीर भाटी, कपिल कसाना, दीनदयाल, राकेश व मोहित नागर आदि लोग मौजूद रहे।