पाकिस्तान ड्रग रेगुलेटरी ने पेरासिटामोल की कीमतों में की बढ़ोतरी, 15 फार्मास्युटिकल कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी
कोरोना वायरस महामारी की पांचवीं लहर से जूझ रहा पाकिस्तान साधारण दवाओं की कमी से जूझ रहा है. शहरों में दर्द, बुखार और डेंगू के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जरूरी दवाएं नहीं हैं। ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ पाकिस्तान (DRAP) ने 15 दवा कंपनियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दरअसल, पाकिस्तान में कोविड-19 और डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं और उनके इलाज में मददगार पैरासिटामोल की कमी को लेकर हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है.
इस बीच पाकिस्तान के ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी (DRAP) ने कोविड मरीजों के लिए सबसे ज्यादा निर्धारित दवा पैरासिटामोल की कीमत में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इस दवा की प्रति टैबलेट 2.67 रुपये तक बढ़ा दी गई है।
पाकिस्तान में संक्रमण तेजी से फैल रहा है और पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 6,047 नए मामले सामने आए हैं। 29 और लोगों की मौत भी हुई है। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। एनसीओसी, जो महामारी के खिलाफ देश के अभियान का नेतृत्व कर रही है, ने कहा कि देश में पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 1,436,413 हो गई है, जबकि उनमें से 1,304,980 ठीक हो चुके हैं।