जन्मदिन पार्टी में गानों को लेकर हुआ विवाद, युवक पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला

नई दिल्ली। ज्योति नगर क्षेत्र में एक जन्मदिन पार्टी के दौरान मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब एक युवक पर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया गया। पुलिस की तत्परता से एक आरोपी मौके पर ही दबोच लिया गया, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
घटना 30 अप्रैल की रात करीब 12 बजे की है, जब इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल पर तैनात पुलिसकर्मी इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने लोनी गोल चक्कर के पास कुछ लोगों को झगड़ते देखा। पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए एक हमलावर सूरज को पकड़ लिया और गंभीर रूप से घायल युवक को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया।
घायल की पहचान बुराड़ी निवासी अरविंद पांडेय के रूप में हुई है, जो मूल रूप से सहरसा (बिहार) का रहने वाला है और दिल्ली की एक बिजली कंपनी में कार्यरत है। पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी. स्वामी के अनुसार, अरविंद अपने दोस्त राज के जन्मदिन पर पार्टी में शामिल हुआ था। वहां करीब 20 से ज्यादा लोग मौजूद थे।
पार्टी के दौरान गाना बजाने को लेकर अरविंद का शिवम और सूरज से विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया। शिवम, सूरज और उनके साथियों ने अरविंद पर कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने अरविंद के बयान पर सूरज को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।