बंद कमरे में मिला सिपाही का शव, बैड पर घायल मिली युवती, जांच शुरू
उत्तर प्रदेश। हाथरस जिले में बंद कमरे में एक सिपाही का शव लहूलुहान हालत में फर्श पर और घायल युवती बैड पर पड़ी मिली। मौके पर पहुची पुलिस ने कमरे का दरवाजा कटवाकर सिपाही का शव बाहर निकलवाया। वही घायल हालत में बैड पर पड़ी युवती को जिला अस्पताल भिजवाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।अपने सिपाही की मौत की खबर सुनते ही पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
आपको बता दे कि कोतवाली सदर क्षेत्र में जलेसर रोड पर श्याम नगर में एक कांस्टेबल कुलदीप भाटी जोकि थाना चन्दपा पर तैनात था,और श्याम नगर कॉलोनी में बृजमोहन के मकान में किराए पर रहता था। आज शाम को कुछ लोगों ने कुलदीप भाटी के कमरे के अंदर से फायरिंग की आवाज सुनी तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोतवाली नगर इंस्पेक्टर विजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।लेकिन घर का कमरा अंदर से बंद था।
पुलिस ने कमरे तक पहुंचने के लिए बेल्डिंग कटर मशीन से दो दरवाजे तुड़वाए। और अंदर जाकर देखा तो सिपाही कुलदीप भाटी की शव खून से लथपथ हालत में फर्श पर पड़ा हुआ था।वही पास में ही पड़े एक पलंग पर एक युवती घायल हालत में पड़ी थी। पुलिस ने दोनों को बाहर निकाला और सिपाही कुलदीप भाटी के शव को पोस्टमार्टम भेजा दिया।वही युवती को गंभीर घायल हालत में उपचार के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल भिजवाया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक चिरंचीव नाथ सिन्हा और अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ सिटी भी वहां घटनास्थल पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल में जुट गए।
वही पूरी घटना को लेकर एसपी हाथरस चिरंचीवी नाथ सिन्हा का कहना है कि सूचना प्राप्त हुई थी कि सदर कोतवाली क्षेत्र में हमारे एक सिपाही को गोली लगी है और उसकी मौत हो गई।वही एक युवती को भी गोली लगी है जिसको घायल हालत में जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है जहां से आगरा रेफर कर दिया गया है। इस पूरी घटना की जानकारी को जा रही है।हमारी टीम लगी हुई है।