अपराध
रेलवे ट्रैक पर साजिश! पुलिस ने समय रहते आरोपी को दबोचा

बठिंडा। पंजाब के बठिंडा में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। अज्ञात शरारती तत्वों ने पंजाब मेल एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की साजिश रची, लेकिन ट्रेन चालक की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई। रेलवे ट्रैक पर जानबूझकर लोहे का मंजा रखकर ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपित की पहचान मानसा निवासी लाली सिंह के रूप में हुई है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह हरकत मानसिक असंतुलन का नतीजा थी या किसी गहरी साजिश का हिस्सा।