विधानसभा चुनाव में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश है. शनिवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस संबंध में पार्टी पदाधिकारियों से लंबी चर्चा की. तय हुआ कि पार्टी मतगणना दिवस को उत्साह के साथ मनाएगी।
इसके लिए पार्टी मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाने के साथ ही बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी. जिन पदाधिकारियों की ड्यूटी कंट्रोल रूम में लगाई गई है, उनकी पल-पल की जानकारी मतगणना स्थल पर मौजूद एजेंटों की ओर से कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराई जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने बताया कि पार्टी इस दिन को उत्साह के साथ मनाना चाहती है.
राज्य में विधानसभा चुनाव के बाद जैसे-जैसे मतगणना की तारीख नजदीक आ रही है, नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ राजनीतिक दलों की भी धड़कने तेज होने लगी है. सभी को भरोसा है कि उनकी पार्टी ही सरकार बनाएगी। कार्यकर्ताओं में उत्साह है तो राजनीतिक दलों ने भी मतगणना से पहले अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस पार्टी मतगणना से पहले फिर से अपना कंट्रोल रूम सक्रिय करने जा रही है. जिसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
मतगणना के दौरान 10 मार्च को संगठन महासचिव मथुरादत्त जोशी, मीडिया अध्यक्ष समिति राजीव महर्षि, गरिमा दासोनी, आरपी रतूड़ी, अमरजीत सिंह, राजेंद्र सिंह भंडारी, प्रेम बहुखंडी, सुरेंद्र रंगड, नरेशानंद नौटियाल, परिणीता बडोनी, शांति रावत, विशाल मौर्य आदि प्रदेश भर से विधानसभा चुनाव की जानकारी जुटाएंगे।