Chopper Crash: हेलीकाप्टर दुर्घटना पर रक्षा मंत्री आज संसद के दोनों सदनों में देंगे बयान
नई दिल्लीः तमिलनाडु के कुन्नूर के समीप भारतीय वायुसेना का बुधवार को एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया। इस दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 अन्य लोगों की मौत हो गई है। इस बीच देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद के दोनों सदनों में सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर बयान देंगे।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। रक्षा मंत्री ने कहा, ‘इस हादसे में अपनों को खोने वालों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं, जिनका इस समय वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है।’
बता दें, सीडीएस रावत को ले जाना वाला वायुसेना का दुर्घटनाग्रस्त हुआ एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर एक उन्नत सैन्य परिवहन हेलीकॉप्टर है जोकि वर्ष 2012 से वायुसेना के बेड़े में शामिल है।