गलवन घाटी जैसी घटना को चीन ने फिर दिया अंजाम, अब वियतनाम के सैनिकों पर किया पथराव
चीन की विस्तारवादी नीति किसी से छिपी नहीं है। अब चीनी सेना वियतनाम पर आक्रामक हो रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट बताती है कि चीनी सैनिकों ने वियातनामी नागरिक मजदूरों पर पत्थर फेंके हैं जैसे उन्होंने 2020 में गलवान घाटी संघर्ष में भारतीय सेना पर फेंके थे। हालिया घटना चीन की सीमा से लगे उत्तरी वियतनाम के हा गियांग प्रदेश में हुई है।
2020 में जब चीनी सेना ने गलवान घाटी में घातक हमला कर लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल की मौजूदा स्थिति बदलने की कोशिश की थी। भारतीय सेना ने चीन के इस मंसूबे पर पानी फेर दिया था। चीन ने एक बार फिर गलवा
एएनआई ने होन्ग कोन्ग पोस्ट के हवाले से बताया है कि चीनी सैनिकों ने काम कर रहे लोगों पर चिल्लाया और उनपर पत्थर फेंके। नागरिक श्रमिकों ने नदी के पानी के तंग होने पर कटाव को रोकने के लिए वियतनामी पक्ष पर नदी के किनारे की रक्षा की है। यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब चीन को वियतनामी कृषि निर्यात रुका हुआ है और चीनी बंदरगाह बंद हो गए हैं। वियतनामी ट्रक जो बॉर्डर क्षेत्रों से लौटे हैं वे अपने उत्पादों को औने-पौने दामों पर बेच रहे हैं।
चीन का अपने हरेक पड़ोसी देश से बॉर्डर विवाद है। भारत के साथ करीब 20 महीने से लद्दाख क्षेत्र में तनाव है। दोनों देशों के बीच मामले को लेकर अब तक 14 दौर की वार्ता हो चुकी है लेकिन किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका है। भारत ने चीन से हॉट स्प्रिंग, डेप्सांग और डेमचोक इलाकों में सैनिकों की पूर्ण वापसी की बात कही है।