सड़क सुरक्षा को लेकर बच्चो को किया जागरूक
बुलंदशहर- शनिवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के तत्वाधान में ग्रेट हाइट्स अकैडमी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम वाहन सुरक्षा अभियान के तहत छत्रपति शिवाजी सरस्वती इंटर कॉलेज में जागरूकता शिविर ओरिएंटेशन ट्रेनिंग व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राजीव कुमार बंसल सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ( प्रवतन बुलंदशहर), वशिष्ठ अतिथि चौधरी प्रवीण भारतीय संस्थापक करप्शन फ्री इंडिया , तथा सोसाइटी के चेयरमैन डॉ सुमित देशवाल, सीईओ आलोक यादव , गौरव प्रताप सिंह रहे।
मुख्य अतिथि राजीव कुमार बंसल ने बताया कि सभी को सड़क पर चलते समय सड़क परिवहन के नियमो का पालन करना चाहिए जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके। उन्होंने बताया की प्रतियोगिता में सफल छात्र/ छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। डॉ सुमित देशवाल द्वारा बताया गया कि जिले के अलग अलग क्षेत्रों में 21 जनवरी से 4 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान संजय शर्मा , सुधीर कुमार, सुरेंद्र मोहन , संजय कुमार , अभिषेक चौधरी तथा मा. दिनेश नागर प्रदेश महासचिव करप्शन फ्री इंडिया संगठन आदि लोग उपस्थित रहे।