मुख्यमंत्री आज करेंगे सभा, फिरोजाबाद में तीन अरब की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
फिरोजाबाद नगर निकाय चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को शहर के तिलक इंटर कालेज के मैदान में प्रबुद्ध सम्मेलन और जनसभा को संबोधित करेंगे। वह अलीगढ़ से दोपहर तीन बजे शहर में आएंगे। उनका हेलीकाप्टर पुलिस लाइन में उतरेगा। इसके बाद वह कार से तिलक कॉलेज पहुंचेंगे। यहां वह विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बांटने के साथ ही तीन अरब से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
चुनाव से पहले हो रही इस सभा से मुख्यमंत्री भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगे। वह सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही आगे होने वाले विकास कार्यों के बारे में भी बताएंगे। इसलिए भाजपा नेता सभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। इस कार्य में मंडल से लेकर बूथ प्रभारियों तक को जिम्मेदारी दी गई है।
जिला प्रशासन ने भी विभिन्न योजनाओं के एक हजार से अधिक लाभार्थियों को बुलाया है। भाजपा जिला संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में 20 से 25 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। लोगों को लाने के लिए बसों, मैजिक वाहन और ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है।
हाईवे और सभा स्थल के आसपास रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
मुख्यमंत्री की जनसभा को देखते हुए सभा स्थल और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। पुलिस लाइन हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक के क्षेत्र को दो सेक्टर व दो सब सेक्टर में बांट कर फोर्स और मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। छतों पर भी फोर्स तैनात रहेगी। आगरा-मथुरा समेत रेंज से बड़ी संख्या में फाेर्स बुलाई गई है। दो हजार से अधिक पुलिस और पीएसी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।
रूट डायवर्ट, हाईवे पर नहीं दौड़ेंगे बड़े वाहन
हाईवे पर आज रूट डायवर्ट रहेगा। दोपहर एक बजे से शाम छह बजे तक हाईवे पर चार पहिया एवं अन्य भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि सिरसागंज, शिकोहाबाद की तरफ से आने वाले सभी वाहन नए बाइपास से आगरा की तरफ जाएंगे। बिल्टीगढ़ चौराहे से फिरोजाबाद की तरफ हाईवे पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। आगरा की तरफ से आने वाले वाहन जरौलीकलां से नए बाइपास होते हुए शिकोहाबाद की तरफ जाएंगे। आसफाबाद चौराहा, सैलई चौराहा, मंडी चौराहा व ककरऊ कोठी चौराहे से शहर की तरफ दोपहर एक बजे से शाम छह बजे तक चार पहिया एवं अन्य भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि जन सभा में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था अलग की गई है।
यहां बनाए गए हैं पार्किंग स्थल
शिकोहाबाद, सिरसागंज की तरफ से जनसभा में आने वाले लोगों के चार पहिया वाहनों की पार्किंग रसना कट सर्विस रोड से पीडीजैन इंटर कालेज मैदान में की जाएगी। बसें सीएल जैन डिग्री कालेज की पार्किंग में जाएंगी। कोटला- जलेसर रोड से आने वाली बसें झील की पुलिया नाले से रेहना पुलिया होते हुए सीएल जैन डिग्री कालेज में, जलेसर रोड की तरफ से आने वाले छोटे वाहन क्लब चौराहे के पास नगर निगम की जगह में खड़ी होंगी। कोटला रोड से आने वाले छोटे वाहन पीडी जैन इंटर कालेज गेट के सामने रामलीला मैदान व टूंडला की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन नगला भाऊ चौराहे के पास फैक्ट्री एरिया में खड़े किए जाएंगे। वीआइपी पार्किंग मेडिकल कॉलेज अस्पताल गेट नंबर तीन व