कैबिनेट मंत्रियों को उनके महकमे बंटने का इंतजार बढ़ता जा रहा है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी विधान सभा सत्र के बाद ही मंत्रियों को उनके विभागों का आवंटन करेंगे। मंत्रिमंडल के आठ सदस्य 23 मार्च को शपथ ले चुके हैं। सीएम धामी मंत्रियों को विभाग के बंटवारे का होमवर्क लगभग पूरा भी कर चुके हैं।
लेकिन अभी हाईकमान के हरी झंडी का इंतजार है। रविवार को धामी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हरिद्वार में हुए कार्यक्रम में व्यस्त रहे। दोपहर वे राष्ट्रपति को जौलीग्रांट एयरपोर्ट से विदा करने के बाद दिल्ली होते हुए गोवा के लिए रवाना हो गए हैं। जहां वे सोमवार को गोवा के सीएम प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे।
माना जा रहा है कि सीएम धामी सोमवार शाम को वापस देहरादून लौटेंगे। संकेत मिल रहे है कि मंत्रियों को अब विभागों का बंटवारा इसके बाद ही होगा। इससे मंत्रियों की धुक्क-धुक्की बढ़ती जा रहा है। बंटवारे से पहले मंत्रियों ने विभागों के लिए लॉबिंग भी शुरू कर दी है।
शव बरामद कर लिया है। आरोपी हिरासत में है। साक्ष्यों की जांच कर चार्जशीट तैयार की जाएगी।
जन्मेजय खंडूरी, डीआईजी