खेलमनोरंजन

चेतेश्वर पुजारा ने ससेक्स के लिए लगातार तीसरे मैच में जड़ा शतक, इंग्लैंड में दिखा रहे हैं दम

लंदन. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने एक बार फिर शानदार फॉर्म हासिल कर लिया है. इंग्लैंड में चल रहे काउंटी क्रिकेट में (County championship division Two) उन्होंने लगातार तीसरे मैच में शतक लगाया. उन्होंने ये 3 शतक 15 दिन के अंदर लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक मैच में दोहरा शतक लगाकर टीम की हार को टाला था. वे ससेक्स (Sussex) की ओर से खेल रहे हैं. पुजारा को पिछले दिनों खराब प्रदर्शन के कारण भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में उन पर किसी टीम ने दांव नहीं लगाया. इसके बाद पुजारा ने इंग्लैंड का रुख किया और काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया.

चेतेश्वर पुजारा के नाबाद शतक के सहारे ससेक्स ने डरहम के खिलाफ बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. 4 दिवसीय मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को समाचार लिखे जाने तक ससेक्स ने पहली पारी में 99 ओवर में 5 विकेट पर 350 रन बना लिए हैं. अभी 17 ओवर का खेल बाकी है. डरहम ने पहली पारी में 223 रन बनाए हैं. इस तरह से उसे 127 रन की बढ़त मिल चुकी है. चेतेश्वर पुजारा 186 गेंद पर 121 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्हें अब तक 15 चौके जड़े हैं. टॉम क्लार्क 50 और टॉम हेंस 54 रन बनाकर आउट हुए. पुजारा के साथ पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.

फर्स्ट क्लास करियर का 53वां शतक

34 साल के चेतेश्वर पुजारा का यह फर्स्ट क्लास करियर का 53वां शतक है. इससे पहले उन्होंने डर्बीशायर के खिलाफ 6 व नाबाद 201 जबकि वार्विकशायर के खिलाफ 109 व 12 रन बनाए थे. वे इस मुकाबले से पहले फर्स्ट क्लास के 228 मैच में 51 की औसत से 17276 रन बना चुके हैं. 52 शतक और 70 अर्धशतक लगाया था. यानी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights