महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले में CBI ने आनंद गिरि समेत तीन के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, 25 नवंबर को सुनवाई
प्रयागराज में बाघंबरी मठ के महंत नरेंद्र गिरि (Narendra Death Case) की मौत मामले में आज सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. मामले की जांच कर रही सीबीआई ने सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट (CBI File Charge Sheet) दाखिल की है. इस चार्जशीट में जांच एजेंसी ने महंत आनंद गिरि समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया है. कोर्ट ने इस चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए सुनवाई की तारीख 25 नवंबर तय की है. वहीं पैरोकार के माध्यम से कोर्ट ने इसकी एक कॉपी आनंद गिरि को भी भेज दी है. चार्जशीट दाखिल होने के साथ ही तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत अगली सुनवाई तक बढ़ा दी गई है. अब मामले पर अगली सुनवाई 25 नवंबर को होगी.
बात दें कि कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ाने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आनंद गिरि (Anand Giri) से बात कर उसका पक्ष जाना. बता दें कि आनंद गिरि समेत तीनों आरोपी महंत नरेंद्र गिरि की मौत ममाले में 22 सितंबर से नैनी जेल में बंद हैं. तीनों को नरेंद्र गिरि को आत्महत्या (Narendra Giri Suicide) के लिए उकसाने के मामले में जेल भेजा गया है. बता दें कि बाघंबरी मठ के महंत नरेंद्र गिरि 20 सितंबर को मठ में अपने कमरे में पंखे से पलटे पाए गए थे. जिसके बाद आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी पर महंत को उकसाने का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. सीबीआई ने सभी का बयान दर्ज किया था.
सीबीआई ने आनंद गिरि को बनाया आरोपी
सीबीआई ने अब आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी को चार्जशीट में आरोपी बनाया है. यही वजह है कि जांच एजेंसी ने सात दिनों तक सभी आरोपियों को अपनी कस्टडी में भी रखा था. इसके साथ ही सीबीआई ने आनंद गिरि के हरिद्वार आश्रम में जांच की भी थी. वहीं आनंद गिरि के लैपटॉप समेत कई सामान को जब्त कर लिया था.नरेंद्र गिरि के शव के पास से बरामद सुसाइड नोट में किसी फोटो के आधार पर ब्लैकमेल करने की बात कही गई थी. जिसके बाद ब्लैकमेलिंग के एंगल पर तफ़्तीश की गई. इस मामले में आनंद गिरी से भी पूछताछ की गई लेकिन उसने फोटो की बात से इनकार कर दिया.