AAP विधायक महेंद्र गोयल पर लगे इंस्पेक्टर को जान से मारने की धमकी देने के आरोप, कई धाराओं सहित मामला दर्ज
बाहरी दिल्ली। शाहबाद डेरी थाना पुलिस ने एमसीडी नरेला जोन में कार्यरत एक लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर की शिकायत पर आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल व अन्य के खिलाफ गाली गलौज, सरकारी काम में बाधा व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
एमसीडी नरेला जोन में कार्यरत लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने आरोप लगाया है कि पिछले वर्ष 12 दिसंबर को प्रह्लादपुर में रहने वाले एक व्यक्ति से नरेला डीसी जोन में एक संपत्ति को लेकर शिकायत मिली थी। जिस पर वह अन्य कर्मचारियों के साथ आठ जनवरी को संपत्ति का सर्वे करने पहुंचे थे। जहां दो फैक्ट्री संचालित मिलीं।
19 जनवरी को भेजा कारण बताओ नोटिस
फिर नरेला जोन के लाइसेंसिग विभाग ने फैक्ट्री मालिकों को 19 जनवरी को कारण बताओ नोटिस भेजा। लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर ने शिकायत में बताया कि 23 जनवरी को दोनों फैक्ट्री को सील कर दी थीं। तभी विधायक महेंद्र गोयल कई लोगों के साथ उनकी गाड़ी के आगे रास्ता रोक कर खड़े हो गए।
विधायक पर लगे गाली-गलौज के लगे आरोप
आरोप लगाया कि विधायक ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। भीड़ जमा होता देख खुद और टीम को सुरक्षित रखने के लिए भागकर शाहबाद डेरी थाना पहुंच गए। बता दें कि पिछले दिनों इंटरनेट मीडिया पर विधायक का एक वीडियो भी प्रसारित हुआ था।
मैंने जान से मारने की धमकी नहीं दी है। इंटरनेट मीडिया पर जो वीडियो प्रसारित किया गया है, उसमें भी कहीं भी वह किसी को जान से मारने की धमकी देते नजर नहीं आ रहे हैं। उन पर गलत मुकदमा दर्ज किया गया है। निगम अधिकारी ने उन्हें ललकारा, तब उनको बोलना पड़ा।
-महेंद्र गोयल, विधायक, आप