शराब के लिए रुपये नहीं देने पर की युवक की हत्या, मुकदमा दर्ज
अलीगढ़। थाना गांधीपार्क क्षेत्र के नगला मान सिंह में 2 अक्टूबर शाम छह बजे शराब के लिए रुपये नहीं देने पर दोस्त ने बेलदारी करने वाले युवक की सिर में सरकारी नल का हत्था मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
नगला मान सिंह निवासी गंगाराम (35) को मोहल्ले का ही उसका दोस्त मनोज व एक अन्य घर से बुलाकर ले गए। आरोप है कि मोहल्ले में ही खाली पड़े प्लाॅट में शराब के लिए मनोज ने गंगाराम से रुपये मांगे। रुपये नहीं देने पर दोनों में झगड़ा हुआ। इसी दौरान मनोज ने गंगाराम के सिर में नल का हत्था मार दिया। जिससे गंगाराम बुरी तरह से घायल हो गया। जिसके बाद मनोज खुद ही गंगाराम को ई-रिक्शे में लेकर जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंच गया। जहां चिकित्सकों ने गंगाराम की नाजुक हालत बताई तो मनोज उसे छोड़कर भाग गया।
सूचना पर पुलिस व परिजन भी पहुंच गए। जहां देर रात गंगाराम को मृत घोषित कर दिया गया। गंगाराम चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि आपसी झगड़े में युवक की हत्या हुई है। गंगाराम की मां मुद्रा देवी की ओर से मनोज के खिलाफ हत्या की तहरीर दी गई। जिस पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी मनोज को हत्या में प्रयुक्त सरकारी नल के हत्थे समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है।